उत्तराखण्ड
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू
रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी। इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 210354 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।उत्तराखंड बोर्ड की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेंगी। बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 156 संवेदनशील और छह अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। 10वीं में 113281 संस्थागत, 2325 व्यक्तिगत समेत 115606 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। 12वीं में संस्थागत 90351, व्यक्तिगत 4397 समेत 94748 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव वीपी सिमल्टी का कहना है कि नकलविहीन परीक्षा कराई जाएंगी।