उत्तराखण्ड
जनपद नैनीताल के ग्राम बसानी में भी 4G नेटवर्क का शुभारंभ।

शनिवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उड़ीसा से देशभर में 14180 स्थलों पर भारत की पहली स्वदेशी 4G सेवाओं का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य में भी दो स्थानों का चयन किया गया जिसमें जनपद नैनीताल के ग्राम बसानी में भी 4G नेटवर्क का शुभारंभ किया गया। बसानी गांव में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत ने क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में संचार सुविधाओं की समस्याओं के समाधान हेतु लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे, आज सरकार द्वारा यहॉं स्वदेशी तकनीकी का 4 जी सेवा संचालित कर दी गई है, जिससे यहॉ के लोगों को संचार सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इससे साथ ही बैंकिंग सेवाओं के साथ ही शिक्षण व्यवस्था, कृषि एवं अन्य तकनीकी क्षेत्रों में भी लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि यह 4 जी सेवा पूर्ण रूप से स्वदेशी तकनीकी से बना हुआ है,जो माननीय प्रधानमंत्री जी का स्वदेशी अभियान के संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि भारत आज अन्य क्षेत्रों की तरह दूरसंचार के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर हो रहा है।
इस अवसर पर बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक कुमाऊं संजय प्रसाद ने अवगत कराया कि कुमाऊं मंडल के दूरस्थ क्षेत्रों में संसार सुविधाओं को मोहैय्या कराए जाने हेतु भारत सरकार द्वारा कुल 245 , 4G टॉवर स्थापित जा रहे हैं जिसमें से वर्तमान तक 231 टावर स्थापित कर दिए गए हैं शेष टॉवरों में भी कार्य प्रगति पर है शीघ्र ही यह टावर भी संचारित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल द्वारा स्वदेशी 4G सेवाओं का शुभारंभ इंडिया अभियान की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है यह सेवा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आधुनिक संचार सुविधाओं को सुलभ करेगी।
इस अवसर पर मेयर हल्द्वानी गजराज सिंह बिष्ट, सदस्य जिला पंचायत छवि कांडपाल बोरा, ग्राम प्रधान बेल बसानी, दीपा आर्या, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश उप्रेती, सुरेंद्र तड़ागी, बीएसएनएल के उप महा प्रबंधक श्रीराम गौड़,सहायक महाप्रबंधक ललित मोहन तिवारी, राजेश मुरारी, जीएस कार्की,रामपाल सहित अन्य अधिकारी वह क्षेत्रीय ग्रामीण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक ललित मोहन तिवारी द्वारा किया गया।
