उत्तराखण्ड
नैनीताल दुग्ध संघ का 75वां AGM संपन्न, ₹277.84 करोड़ का बजट पारित, लाभांश ₹1.30 करोड़ से अधिक वितरित

हल्द्वानी। नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड का 75वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन (डायमंड जुबली वर्ष) हल्द्वानी स्थित बैंक्विट हॉल में भव्य रूप से संपन्न हुआ। महापौर गजराज सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने दुग्ध उत्पादकों की मेहनत और योगदान की सराहना की। अधिवेशन में वर्ष 2025-26 के लिए संघ का बजट ₹277.84 करोड़ पारित किया गया। संघ ने लाभांश के रूप में ₹1,30,45,893 हिस्सेदारों में वितरित करने की घोषणा भी की। अध्यक्ष मुकेश बोरा ने आगामी वर्ष की वित्तीय योजना, उत्पादन और विपणन रणनीति, शीत भंडारण एवं प्रसंस्करण संयंत्र विस्तार, प्रशिक्षण शिविर और नई परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना की रूपरेखा प्रस्तुत की। अधिवेशन में डेयरी अपशिष्ट प्रबंधन को सुदृढ़ करने और सभी भुगतान प्रणाली को डिजिटल बनाने पर जोर दिया गया।

