उत्तराखण्ड
यहां भवन खरीद मामले में धोखाधड़ी का आरोप।
नैनीताल। मेरठ निवासी एक महिला ने भवन स्वामी पर मकान खरीदने के मामले में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।नेहा गोयल ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कहा कि नैनीताल में उसका मायका है। कुछ समय पहले उसके भाई मोहित गोयल को रूकुट कंपाउंड निवासी एक व्यक्ति ने मल्लीताल स्थित चार्टन ल़ॉज में एक मकान दिखाया था। व्यक्ति ने कहा कि उक्त भवन उसका है। नेहा का कहना है कि 30 लाख रुपये में उसने यह भवन खरीद लिया। पिछले दिनों प्रशासन ने बीडी पांडे अस्पताल क्षेत्र में बने भवनों को अवैध बताकर ध्वस्त कर दिया था। महिला का कहना है कि भवन स्वामी ने उससे धोखाधड़ी की है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।