Connect with us

उत्तराखण्ड

सेना में नौकरी बताकर फ्लैट मालिक से ठगे एक लाख

गाजियाबाद :- सेना में नौकरी बताकर वसुंधरा सेक्टर-18 में रहने वाले फ्लैट मालिक राजीव से ठग ने मंगलवार को एक लाख रुपये ठग लिए। राजीव ने बताया कि उनका फ्लैट खाली होने पर रेंट, परचेज की ब्रोकर एप पर विज्ञापन डाला था। एक व्यक्ति का मंगलवार सुबह को फोन आया। उसने खुद को आर्मी में तैनात होना बताया और अपनी पोस्टिंग दिल्ली आने की बात कही। सेना संबंधी नियमों का हवाला देते हुए पेटीएम से एडवांस रुपये देने पर जोर दिया। राजीव ने फ्लैट अपनी पत्नी के नाम होने के कारण उनका नंबर ठग को दे दिया। ठग ने व्हाट्सएप पर अपने एकाउंट का स्कैन कराकर एक रुपया खाते में भेजा। उसके बाद राजीव की पत्नी के बैंक खाते से लिंक पेटीएम से तीन बार में एक लाख रुपये कट गए। मैसेज आने पर राजीव की पत्नी को ठगी का पता चला। डीसीपी इंदिरापुरम शुभम पटेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई कराई जा रही है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News