Connect with us

उत्तराखण्ड

उद्यम गतिविधि से आत्मनिर्भर बनीं हेमलता गुप्ता, ग्रामोत्थान परियोजना से मिली नई उड़ान।

Ad

“व्यक्तिगत उद्यम गतिविधि से आत्मनिर्भर बनीं हेमलता गुप्ता, ग्रामोत्थान परियोजना से मिली नई उड़ान”

ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत नैनीताल जिले के हल्‌द्वानी विकासखंड के कामाक्षी स्वयं सहायता समूह और उन्नति ग्राम संगठन से जुड़ी हेमलता गुप्ता ने अपने व्यक्तिगत उद्यम से न केवल अपनी आय बढ़ाई है, बल्कि स्वरोजगार के क्षेत्र में अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन गई हैं।

हेमलता गुप्ता परंपरागत रूप से मठरी बनाने का कार्य करती थीं, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण उनका उत्पादन सीमित था। ग्रामोत्थान परियोजना के तहत ब्लॉक स्तरीय टीम व हिमालय सीएलएफ फतेहपुर की टीम द्वारा व्यक्तिगत उद्यम गतिविधि सर्वेक्षण के दौरान श्रीमती हेमलता गुप्ता को उद्‌द्यम गतिविधि हेतु चयनित किया गया। उन्हें परियोजना से मिलने वाले आर्थिक सहयोग, संसाधनों और प्रशिक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। समूह की बैठक में सर्वसम्मति से उन्हें व्यक्तिगत उ‌द्यम गतिविधि से जोडने का निर्णय लिया गया।

ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत श्रीमती हेमलता गुप्ता को ₹75,000 की अनुदान राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, परियोजना कार्मिकों के सहयोग से उन्हें बैंक से ₹1,65,000 का ऋण भी प्राप्त हुआ। स्वयं श्रीमती गुप्ता ने भी ₹75,000 का निवेश अपने उद्यम में किया।

परियोजना से सहायता प्राप्त करने से पूर्व श्रीमती गुप्ता एक टीन शेड़ के नीचे चूल्हे पर मठरी तलती थीं, जिससे काफी धुआं होता था और उत्पादन भी सीमित था। परियोजना के सहयोग से उन्होंने दो आधुनिक मठरी फ्राई मशीनें खरीदी। इससे न कैवल उनके कार्य की गति और गुणवता में सुधार आया, बल्कि उत्पादन क्षमता में भी वृ‌द्धि हुई। वर्तमान में वे प्रतिदिन लगभग 50 मठरी के पैकेट तैयार कर हल्‌द्वानी मंडी, काठगोदाम, लोकल बाजारी और चाय की दुकानों में विक्रय कर रही हैं। उनकी मासिक आय ₹20,000-22,000/- हो गई है। साथ ही उन्होंने एक अन्य महिला को भी रोजगार प्रदान किया है।

श्रीमती हेमलता गुप्ता ने ग्रामोत्थान परियोजना (रीप) के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना ने उनके सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आज वे नए उपकरणों के साथ अपने उद्यम को नई दिशा में ले जा पा रही हैं और भविष्य में अपने व्यवसाय का और अधिक विस्तार करना चाहती हैं।

मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल, श्री अशोक कुमार पांडे ने कहा कि “खमोत्थान परियोजना का उ‌द्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। श्रीमती हेमलता गुप्ता जैसे उदाहरण हमें यह विश्वास दिलाते हैं कि सही दिशा-निर्देश और सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं उ‌द्यमिता में नए आयाम स्थापित कर सकती हैं।”

More in उत्तराखण्ड

Trending News