Connect with us

उत्तराखण्ड

इस जिले में प्रेमी जोड़े के हैरान करने वाला मामला….. सामने आया।

जिला ऊधम सिंह नगर से प्रेमी जोड़े का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रुद्रपुर नगर में प्रेमी से मिलने उसके घर पर आई प्रेमिका का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद प्रेमिका ने आपा खो दिया और चारपाई में आग लगा दी। जिसके बाद शोर होने पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। किसी तरह लोगों ने आग बुझाई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को चौकी ले आई जहां पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार शहर निवासी युवती अपनी सहेली के साथ आवास विकास में अपने प्रेमी के घर पहुंची। इस दौरान प्रेमी उसे पहली मंजिल के कमरे में लेकर गया, जबकि सहेली नीचे खड़ी रही।

बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रेमी-प्रमिका के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई होने लगी। इस बीच प्रेमी कमरे से जाने लगा तो प्रेमिका ने अपना आपा खो दिया और चारपाई पर आग लगा किचन में गैस सिलिंडर का पाइप खोल आत्मदाह करने की कोशिश करने लगी। यह देख प्रेमी ने उसे पकड़ लिया।

इस बीच घर से हंगामे की आवाज और धुआं उठता देख स्थानीय निवासी कमरे में पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड के आने के पहले ही उन्होंने आग बुझा दी। महिला पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को आवास विकास चौकी लेकर चली गई। इधर, थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि दोनों आपस में परिचित हैं। आपस में विवाद हुआ था।

More in उत्तराखण्ड

Trending News