उत्तराखण्ड
यहां झाड़ियों में चर रहे भैंस और उसके बच्चे पर पड़ी बाघ की नजर, किया जानलेवा हमला,
Haldwani :- एचएमटी फैक्टरी के पास बाघ ने एक भैंस और उसके बच्चे पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ जंगल में भाग गया। बाघ के हमले से लोग दहशत में हैं। लोगों ने रात में घरों से निकलना बंद कर दिया है।
मनोरा रेंज के रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया कि एचएमटी फैक्टरी से लगी झाड़ियों में सोमवार सुबह करीब 11 बजे कुछ लोग मवेशियों को चराने के लिए गए थे। तभी किसी वन्यजीव ने भैंस और उसके बच्चे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर बाघ था। हालांकि वन विभाग का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हमला करने वाला जानवर बाघ था या तेंदुआ। उन्होंने बताया कि इलाके में गश्त बढ़ा दी है। लोगों से देखभाल कर ही घर से निकलने को कहा गया है।
भीमताल के पिनरौ गांव की प्रधान तारा पलड़िया ने बताया त्यौना गांव में सोमवार रात करीब आठ बजे नवीन पलड़िया के घर के पास ग्रामीणों ने बाघ देखा। बताया कि पूर्व में भी नवीन की पत्नी पर बाघ ने हमले का प्रयास किया था।