Connect with us

उत्तराखण्ड

कोर्ट से मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक 10 दिनों तक पुलिस कस्टडी में।

बनभूलपुरा कांड के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तारी हुई। शनिवार रात को उसे हल्द्वानी में सेशन कोर्ट में पेश किया गया। जहां पुलिस ने अदालत से अब्दुल मलिक की कस्टडी मांगी। पुलिस की दलील थी कि मालिक से पूछताछ के लिए उन्हें कम से कम 10 दिन का समय चाहिए। इसके बाद कोर्ट ने अब्दुल मलिक को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। अब अब्दुल मलिक 6 मार्च तक पुलिस कस्टडी में रहेगा। इसके बाद मामले की सुनवाई होगी।पुलिस ने 8 फरवरी को हुए उपद्रव के आरोप में अब्दुल मलिक को मुख्य आरोपी बनाया है। क्योंकि अब्दुल मलिक ने ही सरकारी जमीन पर फर्जी दस्तावेज बनाकर वहां मस्जिद और मदरसे का निर्माण करवाया था। मलिक इस जमीन को अपना बता रहा था। इसी अवैध मदरसे और मस्जिद को तोड़ने के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस, नगर निगम और पत्रकारों पर हमला बोल दिया। जिसमें अब्दुल मलिक की भूमिका संदिग्ध रही। इस पूरे आरोप में अब्दुल मलिक लगातार फरार चल रहा था। लेकिन शनिवार सुबह अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी कि आजादपुर इलाके से हो गई

More in उत्तराखण्ड

Trending News