उत्तराखण्ड
उपनल कर्मचारी पर 3 करोड़ रुपये की रकम गबन करने का आरोप।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मिड डे मील योजना में करोड़ों रुपए का घोटाला उजागर हुआ है। प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत तैनात एक उपनल कर्मचारी पर 3 करोड़ रुपये की रकम गबन करने का आरोप लगा है।
मिड डे मील में करोड़ों का घोटाला
जानकारी के अनुसार यह घोटाला बीते तीन सालों से लगातार चल रहा था। आरोपी कर्मचारी ने मिड डे मील के लिए आने वाली सरकारी धनराशि को अपने निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया और रकम को अपने रिश्तेदारों के बैंक खातों में ट्रांसफर करवा दिया।
उपनलकर्मी के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रेम लाल भारती ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। इस संबंध में उपनलकर्मी के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी है। फिलहाल शिक्षा विभाग की आंतरिक जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसके आधार पर कानूनी कार्रवाई होगी।
