Connect with us

उत्तराखण्ड

शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों पर प्रशासन की कार्रवाई ADM का 4 दिन का अल्टीमेटम।

Ad


हल्द्वानी शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने नगर क्षेत्र में सघन निरीक्षण कर अतिक्रमण की स्थिति का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान दो स्थानों पर अवैध निर्माण कार्य होते पाए गए, जिस पर ADM ने नाराज़गी जताते हुए संबंधित विभागों को चार दिन के भीतर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए।

ADM विवेक राय ने कहा कि हल्द्वानी शहर में नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे निर्माण न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि जनसुविधाओं में भी बाधा पैदा करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अतिक्रमण करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। ADM ने मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और अधिकारियों को चेताया कि यदि तय समयसीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो संबंधित विभाग की जवाबदेही तय की जाएगी।

प्रशासन की इस सख्ती से साफ संकेत मिल रहा है कि शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ अब ताबड़तोड़ कार्रवाई होगी। आम जनता ने भी प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे शहर में शहरी व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में मदद मिलेगी।

More in उत्तराखण्ड

Trending News