उत्तराखण्ड
आखिर कहां लापता हो गए रेंजर हरीश पांडे, 10 दिन से नहीं लगा सुराग, तलाश में भीमताल पहुंची पुलिस
लापता रेंजर हरीश चंद्र पांडे की तलाश में मुखानी पुलिस भीमताल पहुंच चुकी है। रेंजर की आखिरी लोकेशन भीमताल बाजार में मिली है। पुलिस ने भीमताल होटल एसोसिएशन, जल पुलिस, वनकर्मियों समेत अन्य को सजग किया है।
तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर में तैनात ऊंचापुल निवासी भाखड़ा रेंज के रेंजर हरीश चंद्र पांडे दस दिन से लापता हैं। एसओ मुखानी प्रमोद पाठक ने बताया कि रेंजर कालू साई मंदिर से भोटिया पड़ाव पहुंचे। वहां से टैक्सी से भीमताल गए। भीमताल बाजार और थाने के सामने लगे सीसीटीवी में उनकी तस्वीर कैद हुई है। वहीं भाखड़ा रेंज में पेड़ कटने का मामला सामने आने के बाद से रेंजर के तनाव में रहने की बात सामने आ रही है। इस संबंध में मुखानी पुलिस ने वन क्षेत्राधिकारी समेत स्टाफ कर्मियों से पूछताछ की है।
29 नवंबर की शाम से लापता है रेंजर
बता दें कि, ऊंचापुल निवासी रेंजर हरीश चंद्र पांडे उम्र 55 साल अपने घर से 29 नवंबर की शाम लापता हो गए थे। काफी ढूंढने के बाद भी उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। परिजन उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से भी खोजने की कोशिश कर रहे हैं।