उत्तराखण्ड
अल्मोडा -ः पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आते ही गरमाई निगम की राजनीति, दावेदारी के लिए मौका तलाशते नजर आए स्थानीय नेता।
नगर पालिका अल्मोड़ा को निगम बना देने और अक्तूबर में संभावित निकाय चुनाव को देखते हुए मेयर और पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार भी अपनी राजनीतिक तैयारी में जुट गए हैं। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और अल्मोड़ा के पूर्व सांसद रह चुके हरीश रावत नगर में पहुंचे तो कांग्रेसी खेमे की राजनीति गरमा गई। मेयर से लेकर पार्षद का चुनाव लड़ने के अनेक संभावित दावेदार हरदा के आसपास परिक्रमा करते नजर आए। ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह नगर निगम के चुनाव में भी टिकट दिलवाने में अहम भूमिका पूर्व मुख्यमंत्री की ही रहेगी।
सुबह से ही हरदा जिस होटल में ठहरे थेए वहां टिकट के चहेतों का पूर्व मुख्यमंत्री से मिलनेए गुलदस्ते भेंट करते सेल्फी खिंचवाने तथा उसे सोशल मीडिया पर डालने का क्रम शुरू हो गया था। जब हरदा प्रेस वार्ता कर रहे थे तो वहां टिकट के चहेते लोग ज्यादा मौजूद थे। हर कोई अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर दावेदारी करने का भी मौका तलाश रहा था। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने चिर.परिचित अंदाज में सभी से चुनावों की तैयारी में जुटने और पार्टी को निकाय चुनाव में जोरदार जीत दिलाने का आह्वान भी किया। महिलाओं से किया कांग्रेस से जुड़ने का आग्रह
चुनाव आते ही राजनीतिक दलों को जनता की याद आने लगी है। निकाय चुनावों की सुगबुगाहट के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान महिलाओं से आग्रह किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस से जुड़ें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदैव महिलाओं को उचित सम्मान दिया है। कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने महिलाओं और युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी में शामिल कराने को कहा।