Connect with us

उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा: देश सेवा के लिए बढ़े 282 अग्निवीरों के कदम

रानीखेत (अल्मोड़ा)। रानीखेत में दूसरे बैच के 282 अग्निवीरों ने देश सेवा के लिए कदम बढ़ाए। पासिंग आउट परेड में ये अग्निवीर सेना में शामिल हुए और उन्होंने देश सेवा का संकल्प लिया। अग्निवीरों ने आर्मी बैंड की धुन पर कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा की स्वरलहरियों के बीच पासिंग परेड में मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर गौरव बग्गा ने परेड की सलामी ली और इसका नेतृत्व अग्निवीर संजय नेगी ने किया। परेड अधिकारी कैप्टन अरविंदर सिंह रहे।
सोमनाथ मैदान में शनिवार को अग्निवीरों के दूसरे बैच की पासिंग परेड हुई। परेड की सलामी लेते हुए केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर गौरव भग्गा ने अग्निवीरों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हर सैनिक के लिए देश सेवा से बढ़कर कोई काम नहीं होता। कहा कि अग्निवीरों ने पहली अग्निपरीक्षा प्रशिक्षण में दी है और वे अब हर पल देश की सुरक्षा के लिए अग्निपरीक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि कुमाऊं रेजिमेंट का गौरवशाली इतिहास रहा है। केआरसी से प्रशिक्षण लेकर वीर सैनिक देश की सरहदों की सुरक्षा में जुटे हैं जो पूरे कुमाऊं के लिए गौरव की बात है।

  उन्होंने अग्निवीरों के परिजनों का उन्हें सेना में जाने के लिए प्रेरित करने के लिए आभार जताया। बताया कि सभी अग्निवीर कुमाऊं और नागा रेजिमेंट का हिस्सा बनेंगे। परेड के बाद सेना का हिस्सा बनने पर अग्निवीर खुशी से झूम उठे और उन्होंने देश सेवा की शपथ ली। परिजनों में भी अपने बेटे-भाई को सेना की वर्दी में देख खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहां परेड अधिकारी कैप्टन अरविंदर सिंह, डिप्टी कमांडेंट कर्नल सुनील कटारिया, कर्नल विक्रमजीत सिंह, ले. कर्नल वीएस दानू, ले. कर्नल शोभी राज, ले. कर्नल ऐश्वर्य जोशी सहित कई सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।

पांच अग्निवीरों को मेडल देकर किया सम्मानित
रानीखेत। पासिंग परेड के बाद मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर गौरव बग्गा ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच अग्निवीरों संजय नेगी, विपिन चंद्र जोशी, संदीप सिंह, राहुल यादव, नमोजम रोशन मैतई को मेडल देकर सम्मानित किया।
मुझे गर्व है कि अब मैं सेना का हिस्सा बनकर देश की सेवा करुंगा। हर कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास रहेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News