उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा: DM ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता सही न होने पर ठेकेदार और संबंधित अधिकारी पर होगी कार्रवाई’
अल्मोड़ा। डीएम विनीत तोमर ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता सही नहीं मिलने पर पर ठेकेदार और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए।शनिवार को कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि सड़कों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का गंभीरता से निरीक्षण कर इनके ट्रीटमेंट के प्रयास करने होंगे। उन्होंने पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारियाें और संबंधित एसडीएम को दुर्घटनास्थल का संयुक्त निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तेजी लानी होगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने समय-समय पर स्कूल वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए। वहां अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीएस ह्यांकी, आरटीओ गुरदेव सिंह, परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद