उत्तराखण्ड
युवती के लिए महंगा पड़ा अमेरिका का सपना…ट्रैवल एजेंट ने किया खेल, अब पीड़िता पुलिस से मांग रही इंसाफ।

पंजाब के लोग अभी भी अमेरिका में बसने की चाह में जालसाज ट्रैवल एजेंटों के शिकार हो रहे हैं। फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ पुलिस प्रशासन भले ही लोगों को बार-बार जागरूक कर रहा है, लेकिन लोग इनके बहकावे में फंस कर अपनी जमा-पूंजी लुटा रहे हैं। लोग बिना जांच परख के फर्जी ट्रैवल एजेंटों के पास अपने रुपये फंसा रहे है। ऐसा ही मामला लुधियाना में सामने आया है।
लुधियाना की एक युवती ने विदेश जाने का सपना देखा, लेकिन उसके लिए यह सपना महंगा साबित हो गया। युवती ने अमेरिका की चाह में चार लाख 69 हजार रुपये गंवा दिए। अब ट्रैवल एजेंट युवती के रुपये लौटा नहीं रहा है। ऐसे में युवती पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची और इंसाफ की मांग की है।
पुलिस द्वारा मामले की जांच के बाद आरोप सही पाए गए। राहोंरोड बस्ती मनी सिंह स्थित कुलदीप नगर की रहने वाली अमनप्रीत कौर की शिकायत पर थाना दरेसी पुलिस ने इलाके के ही जसपाल सिंह और तिलक नगर के रहने वाले रमनदीप सिंह पवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
अमनप्रीत कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विदेश जाना चाहती थी तो आरोपी ट्रैवल एजेंट जसपाल सिंह उनके एरिया का ही था। आरोपी ने उसे विदेश अमेरिका भेजने का झांसा दिया और कहा कि कुछ ज्यादा खर्च भी नहीं होगा। आरोपी ने अपने साथी रमनदीप सिंह के साथ मिल उससे चार लाख 69 हजार रुपये ले लिए और कहा कि वह उसे वर्क परमिट दिलवा देंगे ताकि वह अमेरिका जाकर सैटल हो सके। रुपये लेने के बाद आरोपी टाल मटोल करने लगे और आरोपियों ने पैसे भी मांगने पर वापिस नहीं दिए। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस द्वारा मामले की जांच के बाद आरोप सही पाए गए और पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
