Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के STH में आईसीयू वार्ड के अंदर भर्ती गम्भीर मरीज़ के शरीर पर लगी पट्टियों पर चीटियां घूमती देखी गई।

Ad

हल्द्वानी से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, ये तस्वीर उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा सवाल ख़डा कर रही है, मामला कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी अस्पताल का है, जहां आईसीयू. वार्ड के बाहर बंदरों का पहरा है, आईसीयू वार्ड के अंदर भर्ती गम्भीर मरीज़ के शरीर पर लगी पट्टियों और एप्रेन पर चीटियां घूम रही है, मरीज़ बेड पर लेटा है, चीटियाँ मरीज़ के शरीर पर चल रही हैं, तिमारदार अपने मरीज़ के पास जाने से घबरा रहे हैं, क्योंकी सामने बंदर हैं, स्वास्थ्य सेवा बदहाल, अस्पताल की सुरक्षा बदहाल, आईसीयू बदहाल,

इस मामले पर जिलाधिकारी नैनीताल कहा कि अस्पताल प्रबंधन को मानको के तहत रख रखाव करने के आदेश दिये गये है, कैसे अस्पताल के अंदर बंदरो को रोका जा सके, कैसे अस्पताल में मरीजों का इलाज़ हो ये सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News