उत्तराखण्ड
जिला पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस छावनी में तब्दील, सख्त सुरक्षा के हुए इंतजाम।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर नैनीताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। एसपी की ओर से ब्रीफिंग के बाद पुलिस ने जिला पंचायत तक बैरिकेडिंग कर दी हैं। वहीं मालरोड की ओर जाने वाले वाहनों को तल्लीताल से राजभवन रोड की ओर डायवर्ड कर दिया है। वहीं जिला पंचायत कार्यालय व आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। रूसी बाईपास व नारायण नगर में भी वाहनों की चेकिंग कर आगे भेजा जा रहा है। एसपी डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई हैं।
