उत्तराखण्ड
एआरटीओ विमल पांडे ने हेलमेट नहीं लगाने पर, गुलाब और चॉकलेट देकर यातायात नियमों से जागरूक किया।
परिवहन विभाग और आरजे टीम ने हेलमेट नहीं लगाने और कार चालकों की ओर सीट बेल्ट नहीं लगाने पर गुलाब और चॉकलेट देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
सोमवार को एमपी चौक, स्टेडियम तिराहा, मुरादाबाद रोड, जसपुर बस स्टेशन के पास परिवहन विभाग की टीम ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। एआरटीओ विमल पांडे और ओहो रेडियो की टीम ने चार पहिया वाहन चलाते समय से सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नशे में वाहन नहीं चलाने, वाहनों की गति नियंत्रित रखने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और दो पहिया पर तीन सवारी नहीं बैठाने के लिए जागरूक किया।
इस दौरान उन्होंने सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालों को गुलाब दिया और दोपहिया
वाहन पर हेलमेट
नहीं लगाने वालों को चॉकलेट देकर नियमों का पालन करने की अपील की है।
वहां पर परिवहन कर अधिकारी अभिलाष गैरोला, यातायात उपनिरीक्षक यशवंत पाल, आरजे काव्य, आरजे मन आदि मौजूद रहे।