Connect with us

उत्तराखण्ड

आयुक्त कुमाऊँ/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत के निर्देशों के क्रम में त्यौहारों के दौरान यातायात नियंत्रण एवं संभावित वाहन दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु सघन चेकिंग अभियान।

Ad

वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान 55250 रुपये का जुर्माना वसूला

आयुक्त कुमाऊँ/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत द्वारा त्यौहारों के समय में यातायात नियंत्रण एवं संभावित वाहन दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु प्रभावी कदम उठाए जाने हेतु लगातार चैकिंग अभियान चलाए जाने के दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद नैनीताल में मंगलवार को राजस्व, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों में संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों की चेकिंग व ओवर लोडिंग की रोकथाम हेतु कार्यवाही की गई।
कालाढुंगी क्षेत्रान्तर्गत उपजिलाधिकारी वीसी पंत के नेतृत्व में व रामनगर क्षेत्रान्तर्गत तहसीलदार मनीषा मारकाना के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सघन अभियान चलाकर वाहनों की फिटनेश के साथ ही ड्राईविंग लाईसेन्स की जांच की गई। इस दौरान वाहनों में ओवर लोडिंग न हो इस संबंध में भी चालकों को जागरूक भी किया गया।
इस सघन अभियान में वाहनों मैं ओवरलोडिंग के 2, बिना टैक्स के संचालित वाहन 3, बिना परमिट के 3, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 1, बिना यूनिफार्म के 5, वाहन में अग्नि संयंत्र न होने पर 9 वाहन पाए गए जिनके चालान आदि की कार्यवाही करते हुए कुल 55250 रुपये का राजस्व वसूला गया।
उक्त संबंध में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में वाहन दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News