Connect with us

उत्तराखण्ड

भीमताल : खड़की और चनौती में बाघ दिखने से मचा हड़कंप, वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से की अपील

नौकुचियाताल के खड़की और चनौती क्षेत्र में एक बार फिर से बाघ दिखाई देने के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है। बाघ दिखाई देने की सूचना पर वन दरोगा किशन भगत टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को अकेले घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दुर्गादत्त पलड़िया ने बताया कि मंगलवार को मोहा चंद्र पलड़िया के घर के पास बाघ दिखाई दिया था। वहीं, बुधवार सुबह 8 बजे चनौती में गोरखनाथ मंदिर के पास एक छात्रा ने मार्ग पर बाघ को बैठा देखा। छात्रा के शोर मचाने पर ग्रामीणों के आने के बाद बाघ जंगल की ओर चला गया। 

More in उत्तराखण्ड

Trending News