Connect with us

नैनीताल

Bhimtal :– हर ब्लॉक में एक गांव को मॉडल विलेज।

जिला प्रशासन की ओर से हर ब्लॉक में एक गांव को मॉडल विलेज के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए जिले के आठों विकासखंड में गांवों का चयन किया जा रहा है। ताकि उन गांवों को विकसित कर ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़कर उनकी आजीविका को बढ़ाया जा सके।

सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने बताया कि हर ब्लॉक में एक गांव को मॉडल विलेज बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत अलचौना को सब्जी उत्पादन, रामनगर के छोई में दुग्ध उत्पादन, कोटाबाग में जैविक उत्पादन, धारी के परबड़ा, शशबनी में होम स्टे, ओखलकांडा को तेजपत्ता के उत्पादन से मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही अन्य ब्लॉकों के गांवों को भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से उक्त गांवों में जो भी जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा। ताकि गांव के लोगों को स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया जा सके।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in नैनीताल

Trending News