उत्तराखण्ड
बड़ा हादसा टला: बरात की बस सड़क से उतरी, 23 बरातियों की बची जान।
बरात की एक बस गरुड़ में गड्ढों के कारण सड़क से नीचे उतर गई। हादसे में फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार सभी 23 बराती सकुशल हैं।
फटगली से गरुड़ के लखनी गांव जा रही बरात की एक बस सोमवार को कनस्यारी गांव में सड़क के गड्ढाें से असंतुलित होकर कच्चे मार्ग पर उतर गई। चालक की सतर्कता से 23 बारातियों की जान बच गई।
घटना की सूचना मिलने पर थाना बैजनाथ पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष बैजनाथ कुंदन सिंह रौतेला ने बताया कि सभी 23 बाराती सुरक्षित हैं। किसी को चोट नही आई। इधर, ढिकुरा जैसर के प्रधान सुनील पांडे ने बताया रोड की हालत बहुत खराब है।
सड़क की दशा सुधारने के संबंध में कई बार डीएम और सीएम को ज्ञापन भेजे गए हैं लेकिन इसका सुधारीकरण नहीं हुआ।