उत्तराखण्ड
(बड़ी खबर)-: अचानक क्लोरिन गैस के रिसाव से मचा हड़कंप, 25-30 घर कराये खाली।
नैनीताल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सूखाताल क्षेत्र में जल संस्थान के पंप हाउस में रखे सिलिंडर से अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव होने से भगदड़ मच गई। गैस के प्रभाव से कई लोग प्रभावित और बीमार हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर गैस रिसाव की खबर से प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए।
सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और मेडिकल कर्मियों व जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाया। बताया जा रहा है कि 50 किलो क्लोरीन गैस का सिलिंडर लीकेज हुआ था। सावधानी के तौर पर आसपास के 100 लोगों को यहां से शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने 25-30 घरों को खाली करवाया है। फिलहाल एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर सक्रिय है। स्थिति नियंत्रण में है।