Connect with us

उत्तराखण्ड

बिल लाओ-इनाम पाओ योजना: 6000 विजेताओं पर इनामों की हुई बरसात, शहरी विकास मंत्री ने निकाले लकी ड्राॅ

उत्तराखंड :- जिम्मेदार नागरिक के तौर पर खरीदारी का जीएसटी बिल लेने वाले 6,000 लोगों को बुधवार को इनामों की सौगात मिली। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बिल लाओ-इनाम पाओ योजना के तहत जून, जुलाई, अगस्त व सितंबर के भाग्यशाली विजेताओं का लकी ड्राॅ निकाला। विजेताओं को मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच व इयरबड्स की सौगात मिली। मंत्री ने बताया, योजना के शुरू से अब तक कुल 47,408 ग्राहकों ने 90.07 करोड़ रुपये की राशि के 2,35,999 बिल बिलिप एप पर अपलोड किए हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि योजना को लेकर जनता में असीम उत्साह है।

योजना के तहत सर्वाधिक बिल अपलोड करने वाले टिहरी निवासी रवींद्र सिंह की तारीफ करते हुए कहा, इस तरह के प्रयासों से अन्य उपभोक्ताओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा।कहा, योजना के तहत अब तक 11 मासिक लकी ड्रॉ आयोजित किए जा चुके हैं।

लकी ड्रॉ के विजेता इन पुरस्कारों को अपने निकट के राज्य कर विभाग के जीएसटी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। मंत्री ने बताया, एक सितंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक लागू इस योजना को नवंबर माह तक विस्तारित किया गया है।

30 नवंबर के बाद पूरी योजना के लिए भी होगा मेगा ड्राॅ 

वित्त मंत्री ने बताया, राज्य सरकार ने पूर्व में एक सितंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक लागू बिल लाओ-इनाम पाओ योजना को 30 नवंबर विस्तारित किया है। 30 नवंबर तक बीलिप एप पर बिल अपलोड करने वाले ग्राहकों को मासिक पुरस्कारों के अंतर्गत 1500 पुरस्कार दिए जाएंगे। 30 नवंबर के बाद पूरी योजना के लिए मेगा ड्राॅ भी होगा।

इसके अलावा अपलोड किए गए प्रत्येक बिल पर कस्टमर रिवार्ड प्रोग्राम लागू करते हुए प्रत्येक अपलोडेड बिल पर पॉइंट्स देने की व्यवस्था है, जो पुरस्कार, कैश बैक, डिस्काउंट कूपन के रूप में दिए जाएंगे। इस मौके पर आयुक्त राज्यकर डॉ. अहमद इकबाल, अपर आयुक्त आईएस बृजवाल, अनिल सिंह, अमित गुप्ता मौजूद रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News