Connect with us

उत्तराखण्ड

चम्पावतः- डीएम नवनीत पांडेय ने अभिभावकों की शिकायत पर नवोदय विद्यालय से हटाए आहरण वितरण अधिकारी ।

लोहाघाट (चंपावत)। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान अभिभावकों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए यहां के आहरण वितरण अधिकारी को हटा दिया गया है। लोहाघाट एसडीएम को नवोदय विद्यालय का आहरण वितरण अधिकारी का कार्य सौपा है।
डीएम नवनीत पांडेय ने विगत मंगलवार को राजीव नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया था। जिसमें अभिभावकों ने विद्यालय में अव्यवस्थाओं और मनमानी का आरोप लगाया था। अभिभावकों ने आरोप लगाया था कि आहरण वितरण अधिकारी और प्राचार्य के बीच समन्वय स्थापित न होने का खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा था।
विद्यालय में जरूरत का सामान न खरीदकर अन्य कार्यों के लिए धन खर्च किया जा रहा था। अभिभावकों की शिकायत को डीएम ने संज्ञान और निरीक्षण के बाद आहरण वितरण अधिकारी का कार्य देख रहे बीईओ भानु प्रताप कुशवाहा के स्थान पर एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट को कार्य भार सौंप दिया है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News