Connect with us

उत्तराखण्ड

Uttarakhand: ट्रांसपोर्टनगर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, छह अवैध निर्माण सील

Ad

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) और नगर निगम ने ट्रांसपोर्टनगर में अतिक्रमण पर संयुक्त कार्रवाई की। टीम ने 15 से 20 दुकानों के बाहर से स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त किया। इस दौरान टीम को दुकानदारों का विरोध भी झेलना पड़ा लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक नहीं चली। इसके अलावा एमडीडीए ने धौरण रोड आईटी पार्क, राजपुर रोड और जामुनवाला क्षेत्र में नियम विरुद्ध हो रहे निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की। स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों का कहना था कि दुकानों के बाहर फैले अतिक्रमण के कारण न केवल यातायात बाधित हो रहा था बल्कि लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने सख्त निर्देश जारी किए। इस पर सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया की अगुवाई में टीम का गठन किया गया। टीम ट्रांसपोर्टनगर के गेट पर बुलडोजर लेकर पहुंची तो दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों ने टीम का विरोध शुरू कर दिया। अधिकारियों ने उनको समझाकर शांत किया और नहीं मानने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद 15 से 20 दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाया गया। सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया ने स्पष्ट किया कि शहर की सुंदरता और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए अवैध अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।नियम विरुद्ध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई : एमडीडीए की टीम ने धौरण रोड पर युग रियल एलएलपी (देवेश वयरानी) के छह आवासीय भवनों को मिलाकर नियम विरुद्ध निर्माण करने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। इसके अलावा नितिन माकिन के राजपुर रोड (आईएएस कॉलोनी निकट) और संजेश कुमार यादव के जामुनवाला क्षेत्र में किए जा रहे अवैध निर्माणों को सील किया। इस दौरान सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, अवर अभियंता गौरव तोमर, उमेश वर्मा, सुपरवाइजर और पुलिस बल मौजूद रहा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News