Connect with us

उत्तराखण्ड

सीबीआई ने जनहित में जारी की सूचना

देहरादून : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने जनहित में कुछ समय पहले एक सूचना जारी की है इसमें कहा गया है कि

उत्तराखंड के अंदर कोई भी केन्द्रीय अधिकारी, कर्मचारी या दलाल ( इन्कम टैक्स, Central excise, वायुसेना, जलसेना, सेना, राष्ट्रीयकृत या प्राइवेट बैंक, BSNL, BHEL, कैण्टोमेन्ट बोर्ड, EPFO, CGST, THDC, FRI, ONGC, रेलवे, IMA, LIC, इन्श्योरेंस, AIMS, AG Office, पासपोर्ट, एयरपोर्ट ऑथोर्टी, आॅर्डिनेन्स, CGHS, DEAL, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, OLF सर्वे आॅफ इंडिया, सेना, BRO, पैरा मिलिट्री, BEL, MES, आईआईपी, पोस्ट ऑफिस, सेन्य केन्टीन, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, पोस्ट ऑफिस इत्यादि) सरकारी कार्य करने के लिए रिश्वत मांगता हैं। तो उनकी शिकायत सी0बी0आई0, इन्द्रानगर सीमाद्वार देहरादून को करे।

भ्रष्टाचार आपके सहयोग से ही मिटाया जा सकता है कृपया सीबीआई का सहयोग करे ।। विभाग द्वारा इस सूचना को जन जन तक पहुंचाने का उद्देश्य है कि समाज से भ्रष्टाचार का समूल नाश किया जा सके और भ्रष्टाचारियों को शिकंजो के पीछे पहुंचाया जा सके।

More in उत्तराखण्ड

Trending News