उत्तराखण्ड
चम्पावत -ः कालेशन मंदिर से 12 किलो की घंटी चोरी।
ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब चोरों ने शहर से लगे रायनगर चौड़ी के प्राचीन कालेशन मंदिर से घंटी चोरी कर ली है। इससे पूर्व गांव के कैलपाल बाबा मंदिर में भी चोरों ने घंटियां चुराई थीं। गुस्साए ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन से चोरों का पता लगाने की मांग की है।
ग्राम प्रधान जितेंद्र राय, पूर्व प्रधान प्रकाश राय, मोहित राय, नीरज राय, राजू कापड़ी आदि का कहना है कि गांव के कालेशन मंदिर में चोरों ने शुक्रवार की रात को करीब 12 किलो वजनी घंटी चुरा ली है। उनका कहना है कि करीब एक महीने पहले भी चोरों ने गांव के कैलपाल बाबा मंदिर से भी घंटियां चुराई थी। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।
करीब छह महीने पहले भी चोरों ने चौड़ी लिफ्ट सिंचाई योजना के कमरे का ताला तोड़कर वहां रखे केबल आदि चुरा लिए थे। लगातार चोरों के बढ़ते हौंसले को देखकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इधर थाना प्रभारी मनीष खत्री का कहना है कि अभी तक उन्हें चोरी की घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है, फिर भी मामले की जांच की जाएगी।