Connect with us

उत्तराखण्ड

चम्पावत :- ऊचौलीगोठ की जख्मी गीता देवी की हालत में सुधार।

मंगलवार को बाघ के हमले में बुरी तरह घायल हुई ऊचौलीगोठ गांव की महिला की हालत में सुधार हो रहा है। जख्मी महिला का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन का कहना है कि हमलावर बाघ वाले बूम रेंज के पूर्णागिरि क्षेत्र के जंगल में चार कैमरा ट्रैप लगाए जाएंगे और गश्त भी बढ़ाई जाएगी। मंगलवार को पूर्णागिरि क्षेत्र के जंगल में घास (चारा पत्ती) लेने गई महिला गीता देवी (35) बाघ के हमले में बुरी तरह घायल हो गई थी। टनकपुर अस्पताल में इलाज के बाद जख्मी महिला को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया था। अस्पताल गए वन दरोगा भरत सिंह नेगी ने बताया कि हल्द्वानी में इलाज के बाद गीता देवी की हालत में सुधार हुआ है। वन विभाग ने पूर्णागिरि मार्ग और आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने की सलाह दी है। वन विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान भी चलाएगा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News