Connect with us

उत्तराखण्ड

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार तो मिलेगा उसे रोजगार के साथ एक नई पहचान भी मिलेगी।

Ad

उत्तराखंड में इन दिनों फिल्मों और वेब सीरीजों की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। आज अपनी फ़िल्मों की प्रेस वार्ता के लिए हॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडे हल्द्वानी शहर के प्रतिष्ठान होटल प्राइड मे पहुंचे ।
हॉलिवुड एक्टर हेमंत पांडे ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सितंबर तक बोल्या काका और दून एक्सप्रेस फिल्म बहुत जल्दी उत्तराखंड के साथ-साथ भारत के कई सिनेमा हॉल में रिलीज होने जा रही है। बोल्या काका फिल्म जी बी म्यूजिक ट्रेडिंग एंड सर्विस प्रोवाइडर के बैनर तले यह फिल्म बनी है। इसके प्रोड्यूसर प्रशांत कुमार और डायरेक्टर और स्टोरी राइटर शिव नारायण सिंह रावत जी हैं । हेमंत पांडे ने बताया डायरेक्टर शिव नारायण सिंह रावत जी को फिल्म इंडस्ट्री का 50 साल का अनुभव है उन्होंने बॉलीवुड,साउथ इंडियन और उत्तराखंड में फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत काम किया है। फिल्म में उनके को स्टार सुमन गौड़,विपिन सेमवाल, मोहित घिल्डियाल,शिवानी कुकरेती,अशोक नेगी, यशोदा जोशी,लक्ष्मी कुमोला, दिनेश बुराड़ी,उर्मिला कंडवाल,मातबर सिंह,भारत सिंह पिंडर आदि हैं फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर विनोद चौहान, गीतकार और कंपोजर द्रुपद लक्की फिल्म के एडिटर राजन अय्यर है।

बोल्या काका( हेमंत पांडे) फिल्म में सूत्र धार के रूप में काम कर रहे हैं बोल्या काका फिल्म बनाने का मकसद उत्तराखंड की ज्वलंत समस्याओं को समाज और जनता के बीच में पहुंचाना एक ऐसे  व्यक्ती के द्वारा जो स्वयं हमारे प्रदेश में रोहिंग्या घुसपैठियों का शिकार बने । 

 हेमंत पांडे ने बताया दून एक्सप्रेस फिल्म में भी उनका उत्तराखंड के पॉलिटिकल लीडर का एक अहम किरदार है। यह फिल्म उत्तराखंड की 10 साल की लड़की के संघर्ष और महिला सशक्तिकरण के ऊपर बनी है इसके प्रोड्यूसर दीपक पांडे और ममता पांडे है।एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जगजीवन कन्याल ,एसोसिएट प्रोड्यूसर R P घिल्डियाल हैं।फिल्म के राइटर और डायरेक्टर अनुग्रह अग्निहोत्री हैं दून एक्सप्रेस में को एक्टर रितिका शर्मा,अनुग्रह अग्निहोत्री,अंकित परिहार,दीपक पांडे, संयोगिता ध्यानी,रिया शर्मा कई कलाकार है। कई सारे प्रोजेक्ट्स में इस समय उनका ध्यान केंद्रित है जो उनके आने वाले प्रोजेक्ट हैं

डायरेक्टर शिव नारायण सिंह रावत ने बताया फिल्म को और उत्तराखंड भाषा को सुरक्षित करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाना चाहिए

हाल ही में बंगाल सरकार ने अपनी बंगला भाषा को सुरक्षित रखने के लिए बंगला भाषा में बनी फ़िल्मों को प्रदेश के  में हर फिल्म थिएटर में एक सुरक्षित प्राइम टाइम शो दिया जाए मैं चाहता हूं कि हमारी उत्तराखंड सरकार भी इसी तरह का कानून लागू करे जिसे की हमारी बन रहीं उत्तराखण्डी फ़िल्मों को प्राइम टाइम में थिएटर में प्रदर्शित किया जाए..
प्रधानमंत्री जी द्वारा Vocal for Local कि तर्ज़ पर उत्तराखंड की भाषाओं को सुरक्षित और संरक्षित रखने की और एक कदम अभी हाल में ही 15 अगस्त को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी प्रादेशिक भाषाओं को सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाने की बात कही मेरे खयाल से हमारी उत्तराखंड की फ़िल्में जो कि हमारी प्रादेशिक भाषाओं में बनती है उनको सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री जी के Vocal for local संदेश के द्वारा हम अपनी लोकल प्रादेशिक भाषाओं को भी सुरक्षित और संरक्षित रख सकते हैं ।
  हमारे युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी भी उत्तराखंड के हर सिनेमा हॉल पर प्राइम टाइम पर फिल्म का प्रीमियम लगवाए जिससे उत्तराखंड की संस्कृति का कलर को बढ़ावा मिल सके और हमें उत्तराखंडायों को हमारा हक मिल सके जिससे हमारे उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार तो मिलेगा उसे रोजगार के साथ एक नई पहचान भी मिलेगी
   फिल्म दून एक्सप्रेस के प्रोड्यूसर दीपक पांडे ने बताया बोल्या काका फिल्म और उनके डायरेक्टर शिवनारायण सिंह रावत जी से उनका विशेष लगाव है। बोल्या काका उत्तराखंड की सुपरहिट फिल्म बनेगी और उसके बाद बहुत ही जल्द उत्तराखंड के साथ-साथ भारत के कई राज्यों में‘ दून एक्सप्रेस’ फिल्म भी रिलीज होगी जो‘ पांडे एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन’ के बैनर तले बना रही है। प्रोड्यूसर दीपक पांडे ने बताया हम उत्तराखंडी होने के नाते उत्तराखंड की सभी फिल्मों को सहयोग व प्रमोट करेंगे। उत्तराखंड के प्रतिभावान प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हमसे जुड़कर हमारी टीम का सहयोग ले सकते है।हम उत्तराखंड की हर फिल्म के लिए भारत के हर सिनेमा हॉल तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे और उत्तराखंड की फिल्मों के माध्यम से उत्तराखंड के खूबसूरत मंदिर,बड़े– बड़े हिमालय,

पहाड़, नदियां,झरने,पेड़,पक्षी,खानपान,रहन-सहन,
पहनावा,संस्कृति और बोली भाषा को उत्तराखंड के
साथ–साथ भारत के हर राज्य के कोने–कोने तक तक पहुंचने का कार्य मिलकर करेंगे।आज हॉलीवुड
साउथ,पंजाब,भोजपुरी,वेस्ट बंगाल की फिल्म इंड्रस्टी बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
हमें उत्तराखंड सरकार मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी का सपोर्ट मिला है अब यह मौका हमारे हाथ में है।हमें उत्तराखंड के हर उत्तराखंडी को जगाना है और उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाना है और साथ ही उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री को भी आगे ले जाकर कई युवाओं को रोजगार दिलाना है।

  डायरेक्टर अनुग्रह अग्निहोत्री ने बताया कि उन्होंने ‘दून एक्सप्रेस’ मूवी जो ‘पांडे एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शंस’ के बैनर तले और नई वेब सीरीज TALASH का निर्माण ON FILMS और Nithin Entertainment द्वारा किया जा रहा है जिसके प्रोड्यूसर सोहेल आलम,जफर खान और भूषण छाबड़ा जी है। एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर दीपक पांडे है। अनुग्रह अग्निहोत्री दोनों फिल्मों के डायरेक्टर और लेखक के साथ दोनों ही फिल्मों में मुख्य किरदार में है।आज उत्तराखंड में फिल्म इंडस्ट्री को सरकार के द्वारा बढ़ावा मिल रहा है जिससे वे गदगद है और धामी सरकार को धन्यवाद देते हैं।

प्रोड्यूसर ममता पांडे ,CA जयप्रकाश अग्रवाल भी वार्ता में उपस्थित थे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News