उत्तराखण्ड
आयुक्त दीपक रावत ने रोकी सिंथिया स्कूल की बस, बच्चों की जागरूकता देख बोले वेल डवेल्डन ।
आयुक्त कैम्प कार्यालय के निकट सिंथिया सीनियर सेकेन्ड्ररी स्कूल की बस से बच्चे उतर रहे थे। आयुक्त ने बस के अन्दर देखा की बस की सभी व्यवस्थायें सही पाई गई । वाहन में फर्स्ट एड बाक्स, फायर उपकरण एवं इमरजेंसी डोर की व्यवस्था सही पाई गई। आयुक्त ने बच्चों से इस सम्बन्ध में पूछा सभी बच्चों द्वारा सभी सुरक्षा के उपाय हेतु संतोषजनक जवाब दिया तथा वाहन चालक द्वारा आपातकाल के समय बच्चों को कैसे बाहर निकालना है इसका भी डैमो मौके पर दिया गया आयुक्त ने संतोष व्यक्त किया।
कमिश्नर ने बच्चों से इस सम्बन्ध में पूछा, सभी बच्चों द्वारा सभी सुरक्षा के उपाय हेतु संतोषजनक जवाब दिया तथा वाहन चालक द्वारा आपातकाल के समय बच्चों को कैसे बाहर निकालना है, इसका भी डैमो मौके पर दिया गया। आयुक्त ने संतोष व्यक्त किया, कमिश्नर की निरीक्षण के दौरान एआरटीओ संदीप वर्मा ने उन्हें बताया परिवहन विभाग द्वारा सभी स्कूलों की बसों की लगातार फिटनेस को चेक किया जाता है, स्कूल बसों में फिटनेस को लेकर और सुरक्षा के क्या मानक है इसकी जानकारी भी दी,