Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड की तलाश जारी, एसएसपी ने दी जानकारी; अब तक इतने उपद्रवी गिरफ्तार ।

रविवार सुबह से हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के दिल्ली से गिरफ्तार होने की चर्चा जोरों पर थी। लेकिन देर शाम एसएसपी पीएन मीणा ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया। कहा कि पुलिस अब्दुल मलिक को पकड़ने के लिए ठिकानों पर दबिश दे रही है अब्दुल मलिक पर आरोप हैं कि उसने ही बनभूलपुरा में बवाल कराया और उसके लोगों ने हल्द्वानी में पथराव और आगजनी की। साथ ही लोगों को थाना जलाने के लिए उकसाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मलिक पर आरोप है कि उसने बरेली से उपद्रवियों को बनभूलपुरा भेजा। पुलिस इन साक्ष्यों की तलाश कर रही है। अब्दुल मलिक की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। पुलिस ने आरोपी का नंबर सर्विलांस पर लगाया है।

पुलिस उसकी तलाश में बरेली गई हुई है। हालांकि अब तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। रविवार दोपहर चर्चा उड़ी कि दिल्ली और उत्तराखंड की संयुक्त पुलिस ने अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि, पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा मामले में घर-घर तलाशी के दौरान 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 153 कारतूस बरामद हुए हैं, जिनमें से 99 कारतूस बनभूलपुरा थाने से चुराए गए थे। हिंसा के मास्टरमांइड अब्दुल मलिक के गिरफ्तार होने की बात से एसएसपी ने साफ इन्कार किया और कहा कि टीमें उसकी तलाश में लगी हैं। इधर, हिरासत में लिए गए 90 लोगों से गौलापार में बनाई गई अस्थायी जेल में पूछताछ जारी है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News