Connect with us

उत्तराखण्ड

बंपी एप से पहचान बढ़ाकर 06 लाख की साइबर ठगी.

Ad

Haldwani डेटिंग एप बंपी के जरिये जान पहचान बढ़ाकर जयपुर (राजस्थान) की युवती ने मुखानी के युवक से ई-कॉमर्स में निवेश के नाम पर साइबर ठगी कर ली। युवक को पहले तो लाभहुआ फिर एक साथ छह लाख का नुकसान हुआ। मुखानी थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुखानी के कमलुवागांजा के रिवर वैली निवासी पुष्पेंद्र सिंह परिहार ने मुखानी थाने में तहरीर दी। इसमें कहा कि बंपी नाम की डेटिंग एप पर उसकी बात अनुष्का गुप्ता नाम की युवती से हुई। युवती के अनुसार वह जयपुर के आदर्शनगर स्थित साकेत कॉलोनी की निवासी थी। युवती ने उसे ई-कॉमर्स सेलर सिस्टम से जुड़ने के लिए कहा।

छोटी छोटी धनराशि के जरिये इन्वेस्ट कराकर पहले लाभ दिया युवक की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज

रजिस्ट्रेशन करने पर उसे सेलर डैशबोर्ड दिया गया। आर्डर पूरा करने पर उसे कमीशन भी मिला। जब प्लेटफार्म पर उसका भरोसा हुआ तो उसे एक लिंक भेजा गया। इसके जरिये पुष्पेंद्र ने आठ अक्तूबर से 28 नवंबर के बीच अलग-अलग तिथि में उसे छह लाख रुपये भेज दिए।

इसके बाद आर्डर प्रोसेस न होने की बात कहकर उसे पेनाल्टी पेमेंट के लिए कहा गया। इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। एसओ सुशील जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज जांच की जा रही है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News