उत्तराखण्ड
देहरादून (बड़ी खबर): उपनल कर्मचारियों का 10% बढ़ाने का प्रस्ताव
देहरादून- उपनल कर्मचारियों को मिलने वाले मानदेय में और बढ़ोतरी की संभावना है। सरकार के दिशा-निर्देश के बाद उपनल प्रबंधन ने सरकार को एक प्रस्ताव सौंप कर वर्तमान मानदेय में 10 फीसदी बढ़ोतरी का अनुरोध किया है. यदि इस समायोजन को मंजूरी मिल जाती है, तो अकुशल से लेकर अधिकारी स्तर तक सभी पांच श्रेणियों पर सालाना 40.62 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। उपनल के एमडी ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट (सेनि) ने प्रस्ताव जमा होने की पुष्टि की है।
दरअसल आपको बताना चाहेंगे कि 21 अगस्त 2020 को अधीनस्थ कर्मियों के मानदेय में 15 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई थी. इसके अलावा, 21 अक्टूबर, 2021 को सेवा अवधि के आधार पर त्रैमासिक प्रोत्साहन राशि दोगुनी हो गई। इस बढ़ोतरी का ब्यौरा स्लैब के हिसाब से 10 फीसदी बढ़ोतरी के साथ दिया गया है. हालाँकि, कृपया ध्यान दें कि इस मामले पर अंतिम निर्णय सरकार के स्तर पर किया जाएगा। 10 वर्ष से कम सेवा वाले कर्मियों के लिए ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट (सेनि) एमडी उपनल को 2800 रुपये के बजाय 4800 रुपये और 10 साल से अधिक की सेवा वाले कर्मियों को 2800 रुपये के बजाय 5800 रुपये मिलेंगे। गौरतलब है कि यह प्रोत्साहन राशि नियमित मानदेय से अलग है।