Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून-(बड़ी खबर) अब शिक्षको को BLO और जनगणना का काम नही कराएंगे

देहरादून– प्रदेश के शिक्षक अब गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे। उनकी बीएलओ और जनगणना में डयूटी नहीं लगेगी। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यह छात्र हित में है, इस मसले पर शासन की ओर से सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।. प्रदेश के बेसिक, जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक के शिक्षक पिछले काफी समय से गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने की मांग करते आ रहे हैं। उन्हें पूर्व में विभाग की ओर से इसका आश्वासन मिलता रहा है, लेकिन चुनाव में उनकी बीएलओ ड्यूटी लगा दी जाती है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान के मुताविक शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने पर विभागीय मंत्री की ओर से सहमति जताई गई है। वहीं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, स्कूलों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए किसी भी शिक्षक से गैर शैक्षणिक काम नहीं कराया जाएगा। उनकी वीएलओ और जनगणना में भी डयूटी नहीं लगाई जाएगी।

More in उत्तराखण्ड

Trending News