Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून-(बड़ी खबर) यूटेट (UTET) परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए खबर

देहरादून– उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर (नैनीताल) के पत्रांक : उ.वि.शि.प./ यू.टी.ई.टी. 2023 – विज्ञप्ति 01/106- 108/2022-23 दिनांक 30 जून 2023 एवं पत्रांक : उ.वि.शि.प./ यू.टी.ई.टी. 2023- विज्ञप्ति 03/166/2023-24 दिनांक 19 अगस्त 2023 के क्रम में निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन (शुल्क भुगतान सहित) करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय ( UTET-I &1) 2023, दिनांक 29 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी।यू.टी.ई.टी. प्रथम की परीक्षा प्रात 10:00 से 12:30 बजे तक तथा यू. टी.ई.टी. द्वितीय की परीक्षा अपरान्ह 02:00 से 04:30 बजे तक संपन्न होगी। समस्त अर्ह ( शुल्क भुगतान सहित ) अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र परिषद की वेबसाइट www.ukutet.com एवं www.ubse.uk.gov.in के DEPARTMENTAL EXAM/UTET आईकॉन पर अपलोड किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) नंबर एवं पासवर्ड अथवा नाम व जन्मतिथि (जैसा आवेदन-पत्र मेंअंकित किया गया है) भर कर 16 सितंबर 2023 से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News