उत्तराखण्ड
DM ने कम वसूली करने वाले अमीनों का वेतन आहरित न किए जाने के दिये निर्देश।
चंपावत। डीएम नवनीत पांडे ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को अभियान चलाकर राजस्व वादों का निस्तारण करने को कहा है। उन्होंने आगामी माह मार्च तक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। कहा कि जिन अमीनों की ओर से कम वसूली की जा रही है उनका वेतन आहरित न किया जाए।
शुक्रवार को जिला सभागार में राजस्व विभाग की मासिक स्टाफ बैठक में डीएम जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण हो, अपराधी को उसके किए अपराध की सजा मिले इसके लिए ठोस साक्ष्य जुटाए जाएं। उन्होंने शीतकाल में सभी तहसील मुख्यालय, नगरीय क्षेत्रों और कस्बों में अलाव जलाने के साथ ही जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करने पर जोर दिया। समीक्षा के दौरान जिला आबकारी अधिकारी तपन पांडे ने बताया कि 62 करोड़ 96 लाख के सापेक्ष वर्तमान तक 51 करोड़ 77 लाख राजस्व प्राप्ति हो गई है। डीएम ने निर्देश दिए कि जिले में शराब की दुकानों में कहीं भी ओवर रेटिंग न हो। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि जिले में अवैध खनन रोकने के लिए लगातार छापामारी कार्रवाई की जाए।
राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए डीएम ने आगामी मार्च तक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली करने और जिन अमीनों की ओर से कम वसूली की जा रही है उनका वेतन आहरित न किए जाने के निर्देश भी दिए। बैठक में एडीएम हेमंत वर्मा, एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट टनकपुर आकाश जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गीता गौतम आदि मौजूद थे।