Connect with us

उत्तराखण्ड

DM ने गौलापार बाईपास ट्रचिंग ग्राउन्ड में कूड के वाहनों द्वारा सडक पर कूड़ा डालने पर नगर निगम को नोटिस के साथ ही 5 दिनों के भीतर सड़क से कूडा निस्तारण के दिये निर्देश

हल्द्वानी – :

*गौलापार बाईपास ट्रचिंग ग्राउन्ड में कूड के वाहनों द्वारा सडक पर कूड़ा डालने पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को नोटिस के साथ ही 5 दिनों के भीतर सड़क से कूडा निस्तारण के दिये निर्देश।*  
   जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में गुरूवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई आयोजित हुई। डीएम ने आम जनमानस की समस्याआंे एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगों ने पेयजल, सडक, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण, आवास, आर्थिक सहायता के साथ ही लगभग 91  शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई।
     डीएम ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याआंे एवं शिकायतों  को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में भूपेश जोशी निवासी गौजाजाली बिचली हल्द्वानी ने बताया कि तीनपानी काठगोदाम नेशनल हाईवे बाईपास मार्ग पर आधा किलोमीटर सडक पर कूड़ा फैला हुआ है। इससे क्षेत्र में दुर्गन्ध फैलने के साथ ही गम्भीर बीमारियों का खतरा बढ रहा है। हाइवे पर ट्रंचिग ग्राउंड मेे कूडा सडक पर फैंकने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये नगर निगम को नोटिस के साथ ही 5 दिनों की समयावधि में कूडा निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में कूडे का निस्तारण नहीं होने पर नगर निगम के खिलाफ सिटी मैजिस्ट्रेट के द्वारा सीआरपीसी एक्ट-133 के तहत चालान की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

जनसुनवाई में भदयूनी-बल्यूटी के लोगों द्वारा बताया गया कि ग्राम में जलजीवन मिशन के अन्तर्गत जलसंस्थान भीमताल द्वारा किये गये कार्यो की गुणवत्त्ता सही नहीं है साथ ही जलजीवन मिशन के कार्य लापरवाही के साथ किये जा रहे है। जिस पर जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी जलजीवन मिशन को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

गौलापार एवं चोरगलिया क्षेत्र के किसानों ने बताया कि मण्डी गेट रेलवे क्रासिंग पर पूर्व में कट था, जिससे किसान अपनी फसल को आसानी से मण्डी पहुचा सकते थ। उन्होंने नेशनल रोड क्रासिंग हेतु कट खुलवाने के साथ ही ओवर ब्रिज बनाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता एनएच को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। 

जनसुनवाई में अधिकांश समस्याओं का जिलाधिकारी ने मौके पर समाधान किया।


More in उत्तराखण्ड

Trending News