Connect with us

उत्तराखण्ड

बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव की वोटिंग के दौरान पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले 6 लोग गिरफ्तार।

Ad


बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव की वोटिंग के दौरान माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब एक प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के समर्थकों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना ने उस समय अफरा-तफरी मचा दी।

फायरिंग में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह (निवासी छड़ा खैरना) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

वादी की तहरीर पर थाना बेतालघाट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए 6 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया और इस दौरान 2 वाहन भी सीज किए गए।

  1. दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल (28) – चित्रकूट, रामनगर
  2. यश भटनागर उर्फ यशु (19) – शिवलालपुर रोनिया, रामनगर
  3. वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39) – लखनपुर, रामनगर
  4. रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28) – ढेला पटरानी, रामनगर
  5. प्रकाश भट्ट (28) – खुरियाखत्ता नं. 08, बिंदुखत्ता
  6. पंकज पपोला (29) – खुरियाखत्ता नं. 09, बिंदुखत्ता

गिरफ्तारी टीम – थाना बेतालघाट

थानाध्यक्ष अनीश अहमद के नेतृत्व में—
हेड कांस्टेबल विनोद सिंह, नवीन पांडे
कांस्टेबल दीपक सामंत, दीपक सिंह
होमगार्ड कपिल बुधोड़ी


एसएसपी नैनीताल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है

More in उत्तराखण्ड

Trending News