Connect with us

उत्तराखण्ड

Uttarakhand :- छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई।

सितारगंज में सीआरपीएफ के एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य खराब होने के कारण जवान विगत अक्टूबर में अवकाश लेकर घर आया था। स्वास्थ्य अधिक खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। मंगलवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।थारू गौरीखेड़ा, सितारगंज निवासी सीआरपीएफ में हवलदार पद पर तैनात सुरविंदर सिंह राणा (42) पुत्र गोपाल सिंह राणा हिमाचल प्रदेश में तैनात थे। परिजनों ने बताया कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण अवकाश लेकर घर आए हुए थे। स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सीआरपीएफ काठगोदाम से पहुंचे जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को तिरंगे में लपेटकर अंतिम संस्कार के लिए नानकमत्ता ले गए। जवान को उनके पुत्र युग ने मुखाग्नि दी। जवान के निधन से पत्नी सपना राणा, बेटी बैशाली और बेटा युग बेसुध हैं। दो दिन पहले 28 जनवरी को सुरविंदर की बहन का विवाह हुआ था। जिसके चलते घर में मेहमान भी आये हुए थे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News