Connect with us

उत्तराखण्ड

माल रोड पर जाम में फंसी एंबुलेंस, दर्द से कराहती रही गर्भवती

अल्मोड़ा। निर्माण सामग्री डालने से रविवार शाम माल रोड पर जाम लग गया। इस जाम में प्रसव वेदना से जूझ रही गर्भवती को अस्पताल ले जा रही एक एंबुलेंस भी फंस गई। एंबुलेंस का सायरन बजता रहा लेकिन जाम खुल नहीं सका। गर्भवती की हालत को देखते हुए व्यापारियों और राहगीरों ने जैसे-तैसे एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाया गया। आधे घंटे बाद गर्भवती अस्पताल पहुंच सकी।

अल्मोड़ा में शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर यातायात व्यवस्था सुधारने के दावे किए थे। दूसरे ही दिन ये सभी दावे हवाई साबित हुए। इसकी मार गर्भवती और उसके परिजनों को सहनी पड़ी। माल रोड के ठीक नीचे पालिका की तरफ से निर्माण कार्य किया जा रहा है, इसके लिए निर्माण सामग्री सड़क पर डाली गई है। सड़क पर डाली गई निर्माण सामग्री से रविवार देर शाम जाम लग गया, इसमें एंबुलेंस भी फंसी रही। एंबुलेंस में प्रसव वेदना से जूझती हुई दुगालखोला की आशा को परिजन अस्पताल ले जा रहे थे। इसी बीच एंबुलेंस के जाम में फंसने से गर्भवती और परिजनों की सांस अटक गई। आधे किमी से लंबा जाम लगा रहा और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही।इस मामले में एसएसपी रामचंद्र राजगुरु से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News