उत्तराखण्ड
मनचले युवक की हरकतों से परेशान हो कर नाबालिग छात्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय मांगा।
काशीपुर में मनचले युवक की हरकतों से परेशान नाबालिग छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। परिवार आरोपी पर कार्रवाई के लिए भटक रहा है। पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने से निराश छात्रा और उसके परिवार ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। परिवार ने महापौर से मिलकर मामले में हस्तक्षेप कर आरोपी पर कार्रवाई कराने की मांग की है।
आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी महिला ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि उनकी नाबालिग पुत्री सरकारी कॉलेज में नवीं कक्षा में पढ़ती है। कॉलेज आते-जाते समय कॉलोनी का ही युवक उनकी के साथ अश्लील हरकतें करता है और फब्तियां कसता है। लगातार दबाव और डर की वजह से बेटी ने स्कूल जाना तक छोड़ दिया है। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर बेटी को रिश्तेदारी में भेज दिया था। आरोपी वहां भी अलग-अलग नंबरों से फोन कर बेटी को धमका रहा है।
छात्रा के भाई ने बताया कि जुलाई में आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अगार आरोपी के विरुद्ध सख्त कदम नहीं उठाया गया तो वे परिवार सहित आत्मदाह करने को विवश होंगे। सोमवार को पीड़ित परिवार ने नगर निगम कार्यालय में महापौर दीपक बाली से मिलकर न्याय दिलाने की मांग की। महापौर ने परिवार को पूर्ण न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। कहा कि वे पुलिस के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे।
मामला संज्ञान में नहीं आया है। इसकी जानकारी लेकर शिकायत की जांच की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी। थाने में शिकायत क्यों दर्ज नहीं की गई, इसकी भी जांच कराई जाएगी।