Connect with us

उत्तराखण्ड

पांच साल प्रेम में रहा, BDO बनते ही प्रेमिका से मोड़ लिया मुंह, कर दिया नंबर ब्लॉक

सप्लाई इंस्पेक्टर से BDO बन गया लड़का

बिहार प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी पर लव सेक्स और धोखा का आरोप लगा है. रेलवे में नौकरी करने वाली एक लड़की ने महिला आयोग में शिकायत की है कि आरोपी अधिकारी से पांच साल पहले उसकी मुलाकात हुई. तब उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारिरिक संबंध बनाया. बाद में जब उसका BDO में चयन हो गया तब वह लेवल मैच नहीं करता है कहकर शादी से इंकार कर रहा है.
बिहार प्रशाससनिक सेवा के एक अधिकारी पर रेलवे में नौकरी करने वाली लड़की ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषन का आरोप लगाया है. आरोप है कि आरोपी जो बिहार प्रशाससनिक सेवा का अधिकारी बनने से पहले सप्लाई इंस्पेक्टर था तब उसने दो साल तक शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषन किया. इसके बाद जब उसका चयन बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए हो गया और वह प्रखंड विकास पदाधिकारी बन गया तब उसने यह कहकर शादी से इंकार कर दिया है कि उसका लेवल उससे मैच नहीं करता है. इतना ही नहीं उसने अपनी प्रेमिका का नंबर भी ब्लॉक कर दिया. तब पीड़िता ने महिला आयोग में न्याय की गुहार लगाई है. उसने वहां दिए आवेदन में बताया है कि 2017 में आरोपी से उसकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती फिर प्यार हुआ. आरोपी ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान लड़की का चयन रेलवे में जबकि लड़के का सप्लाई इंस्पेक्टर के रूप में हो गया.

दोनों की नौकरी लगने के बाद लड़की खुश थी की उनकी अच्छी जोड़ी बन गई है. फिर 2022 में लड़के का चयन बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए हो गया और वह सप्लाई इंस्पेक्टर से ठक्व् बन गया. BDO बनने के बाद भी वह लड़की से शादी करने की बात कहता रहा. लड़की की धनबाद में पोस्टिंग थी. ठक्व् उससे मिलने धनबाद जाता था. वहां भी उसने पीड़िता के साथ फिजिकल रिलेशन बनाया.

लेवल मैच नहीं करता कहकर शादी से इंकार
लड़की शादी की बात करती थी वह मां को राजी कर जल्द शादी करने की बात कहता था. बाद में उसने लड़की से बात करना कम कर दिया. लड़की जब फोन करती थी वह किसी बहाने से फोन काट देता था. एक दिन लड़का यहकर शादी करने से मना कर दिया कि उसका उससे लेवल मैच नहीं करता है. उसकी मां शादी के लिए राजी नहीं है. इसलिए वह कहीं और शादी करेगा. इसके बाद लड़की ने इसकी जानकारी अपने घरवालों को दी. चूकि दोनों एक ही जाति के थे तो लड़की के घरवाले रिश्ता लेकर उसके घर गए जहां आरोपी की मां ने BDOकी ज्यादा दहेज लेकर कहीं और शादी करने की बात कही.

सीएम से भी न्याय की गुहार
इसके बाद पीड़िता न्याय के लिए महिला आयोग पहुंची है. पीड़िता ने मधुबनी के डीएम, एसपी और ग्रामीण विकास विभाग पटना के प्रधान सचिव से न्याय की गुहार लगाई है. इसके साथ ही ई-मेल से बिहार के सीएम को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शिकायत करने के बाद आरोपी ठक्व् उसे शिकायत वापल लेने की धमकी दे रहा है.

More in उत्तराखण्ड

Trending News