उत्तराखण्ड
लोकगायक की बहन और नानी ने एसटीएच में दम तोड़ा, जंगली मशरूम खाने से बिगड़ी थी हालत

मुनस्यारी के धापा गांव में शनिवार की रात जंगली मशरूम खाने से कुमाऊंनी लोकगायक गणेश मर्तोलिया की बहन दीया और नानी कुंती देवी की तबीयत बिगड़ गई। सीएचसी मुनस्यारी से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ और वहां से दोनों को एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया है। रविवार रात उपचार के दौरान एसटीएच में दोनों की मौत हो गई। सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
धापा गांव निवासी लोकगायक गणेश मर्तोलिया की बहन दीया (28) और नानी कुंती देवी (70) की शनिवार रात मशरूम की सब्जी खाने से तबीयत बिगड़ गई। परिजन दोनों को रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी लाए। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया। रविवार सुबह तक दीया की हालत में कोई सुधार नहीं होने पर दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां से भी उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया।
रविवार शाम उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया गया जहां कुछ ही घंटे के अंतराल में दोनों ने दम तोड़ दिया। कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया गया। बता दें कि गणेश मर्तोलिया कुमाऊंनी लोकगायक हैं। वर्तमान में वह एसबीआई हल्द्वानी में कार्यरत हैं।
