Connect with us

उत्तराखण्ड

सुकन्या समृद्धि लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, नए साल से 0.20 ब्याज दर की बढ़ोतरी।

सुकन्या समृद्धि लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी हैं। नए साल से पहले शुक्रवार को केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना, तीन वर्ष की सावधि जमा जैसी कुछ छोटी बचत योजना की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए तीन वर्ष की सावधि जमा और सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज में मामूली बढ़ोतरी की है। वहीं अन्य छोटी बचत योजनाओं पर दरें बरकरार रखी गई हैं। 

पहले सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर आठ फीसदी थी लेकिन 0.20 ब्याज दर की बढ़ोतरी के साथ यह अब 8.2 फीसदी हो गई हैं। साथ ही तीन वर्षीय समावधि को बढ़ाकर 7.1 कर दिया गया है। पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) के ब्याज में पिछले तीन वर्षों में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं।  

अधिसूचना के मुताबिक जानिए नए साल से लागू होने वाली ब्याज दरें

आवधि
अक्तूबर-दिसंबर 2023
(पहले)
 
जनवरी-मार्च 2024
(अब)
बचत जमा4.04.0
1 वर्ष का समय जमा6.96.9
2 वर्ष का समय जमा7.07.0
3 वर्ष का समय जमा7.07.1
5 वर्ष का समय जमा7.57.5
5 वर्ष की आवर्ती जमा6.76.7
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना8.28.2
मासिक आय खाता योजना7.47.4
राष्ट्रीय बचत पत्र7.77.7
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम7.17.1
किसान विकास पत्र7.5 (115 महीनों में समाप्त होगा)7.5 (115 महीनों में समाप्त होगा)
सुकन्या समृद्धि खाता योजना8.08.2
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News