Connect with us

क्राइम/दुर्घटना

गैंगस्टर कपिल देव की 50 लाख रुपये की संपत्ति सील, आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज

देहरादून। रायपुर थाना पुलिस ने लूट, नशा तस्करी, चोरी व गैंगस्टर के तहत कई मुकदमों में नामजद आरोपित का मकान सील कर दिया है। थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि गैंगस्टर कपिल देव निवासी राजीव नगर तरली कंडौली रायपुर संगठित गिरोह बनाकर नशा तस्करी, बंद मकानों में चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं में शामिल था।आरोपित ने अपराध के माध्यम से अवैध रूप से संपत्ति जोड़ी थी। उसके खिलाफ रायपुर थाने में नशा तस्करी, पीटने, हत्या का प्रयास, चोरी व लूट की घटनाओं के पांच मुकदमे, जबकि लूट का एक मुकदमा डालनवाला कोतवाली में दर्ज है। सात जनवरी 2022 को थानाध्यक्ष रायपुर ने गिरोह के सरगना कपिल देव उसके सहयोगी प्रखर द्विवेदी निवासी राजीव नगर तरली कंडौली रायपुर के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था।कपिल देव की अवैध संपत्ति के बारे में जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि उसका चीड़ोवाली में एक 50 लाख का आवासीय भवन है। इसकी रिपोर्ट न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट को प्रेषित की गई। जिला मजिस्ट्रेट ने कपिलदेव के मकान को कुर्क करने के आदेश दिए। मंगलवार रात को रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित की संपत्ति को सील कर दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आदतन अपराधियों की ओर से अवैध रूप से अर्जित अवैध संपत्ति को चिहि्नत किया जा रहा है। जल्द ही अन्य अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार से कार्रवाई की जाएगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in क्राइम/दुर्घटना

Trending News