Connect with us

उत्तराखण्ड

एंगलिंग प्रतियोगिता में लगभग 19केजी की गोल्डन महाशीर फीस

  • डीएम ने राष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता में सपरिवार की राफ्टिंग,एंगलिंग राफ्टिंग के विभिन्न हुए आयोजन

चंपावत- चंपावत जिले के टनकपुर में तीन दिवसीय राफ्टिंग व एंगलिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिलाधिकारी ने भी चरण मंदिर से बूम तक सपरिवार राफ्टिंग में सहभागिता कर काली नदी में लहरों का रोमांच उठाया।इससे पहले प्रतियोगिता में दूसरे दिन देश भर से आए प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्ग की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।जबकि एंगलिंग प्रतियोगिता में दूसरे ने एंग्लार मोहन सिंह रयाल ने लगभग 19केजी की गोल्डन महाशीर फीस को पकड़ा,जबकि चेन्नई से आए एंग्लर पांडियन ने 15 केजी की गोल्डन महाशीर मछली को पकड़ कर रिलीज किया।वही राफ्टिंग व एंगलिंग प्रतियोगिताओं के रिजल्ट निर्णायक द्वारा तीसरे दिन प्रतियोगिता के समापन पर घोषित किए जायेगे।इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा की राष्ट्रीय स्तर की राफ्टिंग व एंगलिंग प्रतियोगिता टनकपुर चंपावत क्षेत्र को साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में स्थापित करने में सहायक सिद्ध होंगी।आने वाले समय में ऋषिकेश व अन्य साहसिक पर्यटन स्थलों में टूरिस्ट के लोड को कम करने में सहायक होंगे।वही जिलाधिकारी ने टनकपुर के बूम चुका सहित पंचेश्वर को साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की बात कही।

More in उत्तराखण्ड

Trending News