Connect with us

उत्तराखण्ड

जनपद स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में विज्ञान तथा गणित स्टाल में प्रथम स्थान प्राप्त किया…..

Ad

डॉ श्वेता मजगांई सहायक अध्यापक विज्ञान के निर्देशन में राजकीय जूनियर हाई स्कूल विजयपुर के छात्र छात्राओं ने जनपद स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में विज्ञान तथा गणित स्टाल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉक्टर श्वेता मजगांई विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में उन बच्चों के लिए कार्य करती हैं जो शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित है जो बच्चे खत्ते एवं दैनिक आधार पर मजदूर परिवार से संबंधित है । डॉ श्वेता मजगांई का शैक्षिक उद्धेश्य इन बच्चों को शिक्षा तथा समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है उनके विज्ञान शिक्षण का आधार गतिविधि आधारित खेल-खेल में विज्ञान शिक्षा को प्रदान करना है वह कबाड़ से जुगाड़ द्वारा निर्मित कार्यकारी मॉडलों द्वारा विज्ञान के तथ्यों को बच्चों को आसानी से सीखाने का प्रयास करती है, विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में उनके छात्र-छात्राएं नैनीताल जनपद का राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। तथा इससे पूर्व डॉक्टर श्वेता मजगांई को गवर्नर स्वर्ण पदक एवं उत्तराखंड शासन द्वारा विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान, 144 में महाकुंभ में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी तथा नौला फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय अमृत गंगा सम्मान, हरिद्वार यूनिवर्सिटी एवम्ं यादवेन्द्रनाथ मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान, 28 फरवरी को विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में‌ डाइट भीमताल नैनीताल द्वारा जनपद स्तरीयउत्कृष्ट विज्ञान शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है ।
डॉ श्वेता मजगांई जिला, राज्य, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान विषय पर शोध पत्र भी प्रस्तुत कर चुकी है

More in उत्तराखण्ड

Trending News