उत्तराखण्ड
विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही, यहां रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार।
बागेश्वर में पटवारी को पट्टी नंदीगांव तहसील काफलीगैर 1,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाईन नम्बर 1064 पर शिकायत अंकित करायी गयी कि उसके द्वारा अपनी गांव की जमीन की दाखिल खारिज करवाने के लिए आवेदन किया था, जिसके एवज में पटवारी देवेन्द्र सिंह बोरा आयु 48 वर्ष पुत्र स्व. हीरा सिंह बोरा मूल निवासी ग्राम धान डंगोली पोस्ट थान डंगोली थाना बैजनाथ तहसील गरूड बागेश्वर हाल पटवारी पट्टी नंदीगांव तहसील काफलीगैर जनपद बागेश्वर द्वारा 2000/- रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। आरोपी शिकायतकर्ता से 1000/- रुपया पूर्व में ही ले चुका था तथा शेष 1000/- रूपये की मांग कर रहा था। जाँच सही पाये जाने पर अनिल सिंह मनराल द्वारा तत्काल निरीक्षक प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पटवारी देवेन्द्र सिंह बोरा आज कटफुड़छिना में किराये के पटवारी कार्यालय से शिकायतकर्ता से 1000/- (एक हजार) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गित प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेशन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।